आरामबाग में बेरोकटोक हो रही है बालू की तस्करी
आरामबाग में बेरोकटोक हो रही है बालू की तस्करी

आरामबाग में बेरोकटोक हो रही है बालू की तस्करी

आरामबाग, 04 जून (हि. स.)। हुगली जिले के आरामबाग थाना अंतर्गत हेयातपुर के नजदीक काना मुंडेश्वरी नदी से बेरोकटोक बालू की तस्करी हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार बालू तस्कर भोर से सुबह के बीच नदी में उतरते हैं और साइकिल और ट्रॉली बैग पर बालू लादकर उसे इलाके से बाहर लेकर चले जाते हैं। सबकुछ जानकारी होने के बावजूद प्रशासन मौन बना हुआ है। बालू तस्करी के कारण इलाके के कई ग्राम प्रभावित हो सकते हैं। इस कारण ग्रामीणों में आतंक है। गुरुवार सुबह नाम न छापने की शर्त पर एक स्थानीय व्यक्ति ने दावा किया कि बालू की इस तस्करी के साथ बड़ा गैंग जुड़ा हुआ है। इस कारण कोई ग्रामीण खुलकर इनके विरोध में सामने आने की साहस नहीं कर पा रहा है। ग्रामीणों की प्रशासन से मांग है कि इलाके में हो रहे बालू की तस्करी को तत्काल रोका जाए। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in