आम भक्तों के लिए खोली गया महामृत्युंजय मंदिर
आम भक्तों के लिए खोली गया महामृत्युंजय मंदिर

आम भक्तों के लिए खोली गया महामृत्युंजय मंदिर

नगांव (असम), 08 जून (हि.स.)। लॉकडाउन की वजह से बंद पड़े सभी मठ, मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर आदि को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के तहत सोमवार से खोल दिया गया। इस कड़ी में नगांव जिला के 126 फुट ऊंचा वृहद लिंग आकार वाले महामृत्युंजय मंदिर को आम भक्तों की पूजा-अर्चना के लिए खोल दिया गया। ज्ञात हो कि चालू वर्ष के दिसम्बर माह में इंद्र सिंह क्षेत्र में नवनिर्मित महामृत्युंजय मंदिर का औपचारिक रूप से उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की योजना है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किए जाने की योजना है। कोरोना महामारी के चलते इस मंदिर को भी श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए बंद कर दिया गया था। लेकिन, सोमवार से विशेष दिशा-निर्देश के तहत मंदिर को पुनः दर्शनार्थियों व भक्तों के लिए खोल दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in