आधार पंजीयन एवं पेंशन शिविर का हुआ आयोजन
आधार पंजीयन एवं पेंशन शिविर का हुआ आयोजन

आधार पंजीयन एवं पेंशन शिविर का हुआ आयोजन

बीजापुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम उतला में स्वास्थ्य सह आधार पंजीयन एवं पेंशन शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 173 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर उपचार करने सहित नि:शुल्क दवाई प्रदान किया गया। वहीं 572 ग्रामीणों का नवीन आधार पंजीयन किया गया। इसके साथ ही सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 72 पात्र हितग्राहियों का पेंशन प्रदाय हेतु फार्म प्रतिपूरित किया गया। शिविर में 62 हितग्राहियों का नवीन बैंक खाता खोलने फार्म भरा गया और परिवार सहायता योजनान्तर्गत 06 हितग्राहियों के आवेदन पत्रों का परीक्षण कर पात्र 03 हितग्राहियों को तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई। शिविर में 493 ग्रामीणों को नि:शुल्क मच्छरदानी वितरित कर उन्हें मच्छरदानी का नियमित तौर पर उपयोग करने की समझाईश दी गयी। शिविर के दौरान क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारियों सहित एसडीएम भैरमगढ़ एआर राणा, सीईओ जनपद पंचायत भैरमगढ़ जेआर अरकरा और अन्य मैदानी अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in