अपार्टमेंट के चौथे तल्ले से गिरकर ढाई बर्षीय बच्ची की मौत।
अपार्टमेंट के चौथे तल्ले से गिरकर ढाई बर्षीय बच्ची की मौत।

अपार्टमेंट के चौथे तल्ले से गिरकर ढाई बर्षीय बच्ची की मौत।

देवघर, 27 जून ( हि. स.)। देवघर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया स्थित उषा एनक्लेव अपार्टमेंट के चार तल्ले से एक ढाई वर्षीय बच्ची के गिरने से उसकी मौके पर मौत हो जाने का एक मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरमसिया निवासी मनीष कुमार साह की ढाई वर्षीय पुत्री आरोही कुमारी सुबह अपने फ्लेट के छत पर खेल रही थी । खेलने के क्रम में उसका पांव फिसल गया जिससे असंतुलित होकर चार मंजिले छत से वह नीचे गिर गई। गंभीर रूप से घायल बच्ची आनन-फानन में परिजनों ने निजी वाहन से सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इसकी सूचना मिलते ही नगर थाना के अधिकारी मौके पर पहुंचे, और आगे की कार्यवाही में जुट गए। वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम ना कराने को लेकर लिखित आवेदन देकर मृतक बच्ची के शव को लेकर चले गए। बरहाल इस हृदयविदारक घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in