रियल मैड्रिड को सर्वाधिक जीत दिलाने वाले दूसरे कोच बने जिनेदिन जिदान
रियल मैड्रिड को सर्वाधिक जीत दिलाने वाले दूसरे कोच बने जिनेदिन जिदान

रियल मैड्रिड को सर्वाधिक जीत दिलाने वाले दूसरे कोच बने जिनेदिन जिदान

मैड्रिड,19 जून (हि.स.)। स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में वालेंसिया पर मिली 3-0 की जीत के साथ ही रियल मैड्रिड के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। जिदान के कोचिंग में रियल मैड्रिड की यह 133वीं जीत है। इसी के साथ वह क्लब के इतिहास में सर्वाधिक जीत दिलाने वाले दूसरे कोच बन गए हैं। जिदान ने विसेंट डेल बॉस्क की बराबरी करते हुए 133 मैच जीते हैं। जिदान अब केवल मिगुएल मुनोज़ से पीछे हैं, जिन्होंने अपनी कोचिंग में क्लब को 357 जीत दिलाये हैं। जिदान ने अपनी कोचिंग में रियल मैड्रिड को 10 खिताब दिलाए हैं, जिसमें तीन चैंपियंस लीग, दो क्लब विश्व कप, दो यूरोपीय सुपर कप, एक ला लीगा और दो स्पेनिश सुपर कप शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने 201 मैचों में रियल मैड्रिड को कोचिंग दी है। डेल बोस्क (246) और मिगुएल मुनोज़ (605) के बाद, सर्वाधिक मैचों में क्लब को कोचिंग देने वालों की सूची में वह तीसरे स्थान पर हैं। उल्लेखनीय है कि करीम बेंजेमा के दो गोलों की बदौलत रियल मैड्रिड ने वालेंसिया को 3-0 से करारी शिकस्त दी। बेंजेमा के अलावा मार्को असेंसियो ने एक गोल किया। कोरोनोवायरस महामारी के कारण लंबे ब्रेक के बाद ला लीगा के फिर से शुरू होने के बाद यह रियल मैड्रिड की लगातार दूसरी जीत थी। रियल मैड्रिड अब ला लीगा अंक तालिका में 62 अंकों के साथ दूसरे नम्बर पर है,जबकि शीर्ष स्थान पर मौजूद क्लब बार्सिलोना के 64 अंक हैं। वहीं, वालेंसिया 43 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in