yoga-practice-being-conducted-in-kovid-care-center-spider
yoga-practice-being-conducted-in-kovid-care-center-spider

कोविड केयर सेंटर माकड़ी मेंरोजाना कराया जा रहा योगाभ्यास

- जनपद सीईओ, तहसीलदार एवं आयुष अधिकारी योगाभ्यास में बनते हैं सहभागी कोंडागांव 24 मई (हि.स.)। जिले में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम एवं संक्रमितों के ईलाज के लिए सर्व सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटरों का निर्माण किया गया है। इन कोविड केयर सेंटरों में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के आदेश पर संक्रमितों के इलाज के साथ उनके मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर भी जोर दिया जा रहा है। इसके लिए प्रतिदिन मरीजों को इंडोर गेम्स जैसे चैस, कैरम आदि की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त मरीजों के लिए कॉमन हॉल में टीवी एवं बैठने के लिए कुर्सियों का इंतजाम किया गया है। चूंकि कई अध्ययनों में यह पाया गया है कि कोरोना ना केवल शारीरिक अपितु मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव डालता है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी कोविड केयर सेंटरों में निरंतर मनोरोग विशेषज्ञों को दौरा कर संक्रमित मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य की जांच करने के निर्देश दिये गए हैं। इसके अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर माकड़ी में कोरोना संक्रमित मरीजों को मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योगाभ्यास एवं प्राणायाम सीएमएचओ टीआर कुँवर एवं आयुष नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक जाधव कोविड केयर सेंटर के नोडल डॉ बीसीद धर, डॉ विनीत जगत एवं डॉ सतीश नायक द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन जनपद पंचायत सीईओ मुकुंद सलाम, तहसीलदार विजय मिश्रा द्वारा भी हिस्सा लिया जाता हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in