भारत में WhatsApp ने बैन किए 74 लाख अकाउंट, अगर आप भी करते हैं ये काम तो हो जाइए सावधान

वॉट्सऐप ने अप्रैल महीने में कुल 74 लाख भारतीय अकाउंट्स को बैन किया है। ये बैन आईटी रूल 2021 के तहत लगाया गया है।
भारत में WhatsApp ने बैन किए 74 लाख अकाउंट, अगर आप भी करते हैं ये काम तो हो जाइए सावधान

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। वॉट्सऐप हर महीने आईटी रूल 2021 के तहत मंथली सेफ्टी रिपोर्ट जारी करता है। वॉट्सऐप ने अप्रैल महीने की भी रिपोर्ट बीते दिनों जारी की  थी। वॉट्सऐप ने अप्रैल महीने में कुल 74 लाख भारतीय अकाउंट्स को बैन किया है। ये सभी यूजर नए आईटी रूल का उल्लंघन कर रहे थे। इसका मतलब ये अकाउंट किसी न किसी प्रकार से प्लेटफार्म पर गलत चीजों में लिप्त थे।

बता दें कि बैन किए गए सभी अकाउंट्स में से 24 लाख अकाउंट को कंपनी ने बिना किसी शिकायत के खुद बैन किया है।अगर आप भी वॉट्सऐप पर किसी गलत चीज को बढ़ावा दे रहे हैं तो आपका अकाउंट भी कंपनी द्वारा बैन किया जा सकता है।

वॉट्सऐप का नया फीचर

कंपनी ने लोगों की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने के लिए हाल ही में चैट लॉक फीचर ग्लोबली लांच किया है। इस फीचर की मदद से आप अपनी चैट को औरों से छिपा सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको उस यूजर की प्रोफाइल में जाना होगा जिसके चैट को आप छिपाना चाहते हैं, फिंगरप्रिंट का यूज करके आप चैट को लॉक कर सकते हैं। चैट को लॉक करते ही यह एक अलग फोल्डर में मूव हो जाएगा और कोई भी चैट से जुड़े अपडेट नहीं देख पाएगा।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in