विहिप नें मंदिर प्रांगण की मिट्टी व इंद्रावती का जल भेजा अयोध्या
विहिप नें मंदिर प्रांगण की मिट्टी व इंद्रावती का जल भेजा अयोध्या

विहिप नें मंदिर प्रांगण की मिट्टी व इंद्रावती का जल भेजा अयोध्या

जगदलपुर, 11 जून (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद बस्तर संभाग के द्वारा श्री अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु माँ दंतेश्वरी देवी मंदिर जगदलपुर के प्रांगण की पवित्र मिट्टी एवं बस्तर की प्राण दायनी इंद्रावती नदी से जल लेकर अयोध्या धाम भेजने हेतु एकत्र किया गया। जिसे श्री श्री अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर निर्माण के गर्भ गृह के नींव में संचित किया जाएगा। इस पुनीत कार्य में विभाग मंत्री रवि ब्रम्हचारी, प्रान्त मातृ शक्ति सह-संयोजिका सरिता यादव, जिला मंत्री हरि साहू, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह परिहार आदि सभी के द्वारा पवित्र मृदा एवं जल को मंत्रोच्चार द्वारा संग्रहित किया। जिसे विशेष वाहन के द्वारा पवित्र प्रभु श्रीराम की पावन नगरी श्रीश्री अयोध्याधाम में भव्य मंदिर निर्माण में सम्मलित किया जावेगा। हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in