vaccination-of-18-to-44-age-group-in-arunachal
vaccination-of-18-to-44-age-group-in-arunachal

अरुणाचल में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण टाला

इटानगर 30 अप्रैल(हि.स.)। अरुणाचल प्रेदश में 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण का शुभारंभ टाल दिया गया। यह अभियान देश के बाकी हिस्सों के साथ 1 मई से शुरू होना था। यह बात शुक्रवार को डॉ डिमॉन्ग पाडुंग राज्य टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि टीका अभी तक राज्य में नहीं आया है और टीका के बिना हम टीकाकरण शुरू नहीं कर सकते । हमे मजबूरन 18 से 44 आयु वर्ग वाले टीकाकरण को टालना होगा। इस बीच, इटानगर क्षेत्र के उपायुक्त तालो पोटुम ने कहा कि राजधानी क्षेत्र में 18 से 44 वर्ष का टीकाकरण कल से शुरू होगा। जिन्होंने पोर्टल में अपना नाम दर्ज कर लिया है। यह बात आज उन्होंने अपने चैंबर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कही। उन्होंने कहा कि राजधानी जिला मेडिकल आफिसर के साथ बातचीत किया था और डीएमओ की सलाह के अनुसार राजधानी क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर तैयारीया चल रहा है। जिला प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात करने जा रहा है ताकि वैक्सीन के लिए आने वाली भीड़ के काबू किया जा सके। देश में 45 से ऊपर वर्ग वाले लोगों का टीकाकरण चल रहा है। उसके बाद 18 से 44 वर्षीय बच्चों का टीकाकरण पूरे देश में 1 मई से शुरू किया जाएगा, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। हिन्दुस्थान समाचार /तागू / अरविंद

Related Stories

No stories found.