Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता लागू करने में कोई हड़बड़ी नहीं, पुष्कर सिंह धामी ने बताया कब होगा लागू?

Uniform Civil Code in Uttarakhand: PM मोदी से मुलाकात के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता को लागू करने में किसी भी तरह की देरी नहीं करेंगे, लेकिन कोई हड़बड़ी भी नहीं करेंगे।
pushkar singh dhami
pushkar singh dhami

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के विकास कार्यों सहित समान नागरिक संहिता (UCC) के बारे में भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता को लागू करने में किसी भी तरह की देरी नहीं करेंगे, लेकिन कोई हड़बड़ी भी नहीं करेंगे।

जल्द लागू होगा UCC

उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार हो चुका है लेकिन इसे तैयार करने वाली ड्राफ्टिंग कमेटी ने ड्राफ्ट सरकार को नहीं सौंपा है। विशेषज्ञों ने इसे तैयार करने के लिए समाज के सभी वर्गों की राय ली है। इसके लिए तकरीबन 2.35 लाख लोगों की राय ली गई है। यूसीसी का ड्राफ्ट मिलने के बाद सरकार उस पर कानूनविदों की राय लेते हुए इसे जल्द लागू करेगी।

pushkar singh dhami
UCC: शादी से लेकर संपत्ति के बंटवारे तक बदल जाएंगे नियम, जानें समान नागरिक कानून से होंगे क्या-क्या बदलाव?

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in