ऊना से 20 जून को उत्तर प्रदेश जाएगी विशेष श्रमिक ट्रेन
ऊना से 20 जून को उत्तर प्रदेश जाएगी विशेष श्रमिक ट्रेन

ऊना से 20 जून को उत्तर प्रदेश जाएगी विशेष श्रमिक ट्रेन

ऊना, 18 जून (हि. स.)। ऊना से 20 जून को एक विशेष श्रमिक एक्सप्रैस ट्रेन अम्ब स्टेशन से उत्तर प्रदेश के गौरखपुर के लिए शाम 6 बजे रवाना होगी। डी.सी. संदीप कुमार ने कहा कि यह ट्रेन बरेली, शाहजहांपुर, गीतापुर, बुरबाल, गौंडा तथा गौरखपुर स्टेशनों पर रुकेगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों को देखते हुए ट्रेन के स्टॉपेज बढ़ाए भी जा सकते हैं। इस ट्रेन की रवानगी के लिए जिला प्रशासन तैयारियां करने में जुटा हुआ है। जो भी श्रमिक गौरखपुर जाना चाहते हैं वह जल्द से जल्द संबंधित एस.डी.एम. या डी.सी. कार्यालय में संपर्क करें। उन्होंने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सभी यात्रियों को सवार किया जाएगा। सभी की मैडीकल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। जो व्यक्ति मैडीकल स्क्रीनिंग में फिट पाए जाएंगे उन्हीं को जाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जाने के इच्छुक यात्री दो घंटे पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएं ताकि उनकी स्क्रीनिंग आदि की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in