केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 104 नए कोरोना मामलों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या 176 तक पहुंची
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 104 नए कोरोना मामलों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या 176 तक पहुंची

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 104 नए कोरोना मामलों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या 176 तक पहुंची

लद्दाख, 12 जून (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में अचानक कोरोना ने छलांग लगाई है। शुक्रवार को प्रदेश में 104 नए कोराना मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब लद्दाख में कुल संक्रमितों की संख्या 176 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को सामने आए 104 संक्रमितों में 35 लेह जिले से, 69 कारगिल जिले से है जबकि कुल 176 संक्रमितों में 74 लेह जिले से और 102 कारगिल जिले से हैं। शुक्रवार को कारगिल से 8 नए संक्रमित कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को लोटे है। जबकि लेह के 74 एक्टिव कोरोना संक्रमितों में से 22 को कोविड अस्पताल में जबकि 52 को उनके घरों में उपचार दिया जा रहा हैं। कारगिल के 102 संक्रमितों में से 33 को कोविड अस्पताल और 69 संक्रमितों को उनके घरों में उपचार दिया जा रहा हैं। अभी तक लेह से 41 और कारगिल से 21 लोग कोरोना से मुक्त होकर अपने घरों को जा चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.