Ujjain Rape Case: बार एसोसिएशन का बड़ा फैसला, नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी का केस नहीं लड़ेंगे वकील
उज्जैन, हि. स.। सतना जिले के जेतपुरा की रहने वाली नाबालिग किशोरी के साथ उज्जैन में हुई दुष्कर्म की घटना के बाद बार एसोसिएशन के वकीलों ने निर्णय लिया कि आरोपियों की कोई भी वकील पैरवी नहीं करेगा। यह जानकारी शुक्रवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव ने दी।
आरोपितों को कड़ी सजा होनी चाहिए
उन्होंने बताया कि ऐसे आरोपितों की बार एसोसिएशन का कोई भी सदस्य पैरवी नहीं करेगा। साथ ही उन्होंने मांग है कि ऐसे आरोपितों को कड़ी सजा होनी चाहिए। अशोक यादव ने बताया कि हम कोशिश करेंगे कि ऐसे लोगों को फांसी की सजा हो, ताकि समाज में एक संदेश जाए और महिलाओं के साथ आने वाले समय में इस तरह की कोई भी घटना न हो।
एक आरोपित आटो चालक गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि उज्जैन में सतना की रहने वाली नाबालिग किशोरी के साथ बीते सोमवार की रात एक आटो चालक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। घटनाक्रम में पुलिस ने आरोपित आटो चालक को गिरफ्तार कर गुरुवार देर रात मामले का खुलासा कर दिया था।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in