उदयपुर की जिन गलियों में 12 जून तक कर्फ्यू था, वहां 26 जून तक बढ़ाया
उदयपुर, 12 जून (हि.स.)। उदयपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले तीन थानाक्षेत्रों में जहां-जहां कोरोना संक्रमण से बचाव के तहत कर्फ्यू 12 जून तक लगा हुआ था, उसकी अवधि बढ़ाकर अब 26 जून कर दी गई है। जिला कलेक्टर आनंदी ने शहर के घंटाघर, सूरजपोल व धानमण्डी थाना क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में अब भी कोविड-19 का प्रभाव समाप्त नहीं होने के कारण नागरिकों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने की दृष्टि से कोरोना कर्फ्यू अवधि 26 जून तक बढ़ाई है। आदेशानुसार पुलिस थाना क्षेत्र घंटाघर अन्तर्गत हेलावाड़ी, कांजी का हाटा (गली नं. 2), रावजी का हाटा, कानोड़ की हवेली, छोटा कुम्हारवाड़ा, पीपलेश्वर महादेव गली, गायत्री मार्ग, पुलिस थाना क्षेत्र सूरजपोल अन्तर्गत कांजी का हाटा गली नं. 1, नाइयों की तलाई, खेरादीवाड़ा, नायकवाड़ी, कुम्हारवाड़ा, जोगीवाड़ा, कोलीवाड़ा, नाड़ाखाड़ा, मुखर्जीचौक (सब्जी मंडी) भटनागरों का मोहल्ला तथा पुलिस थाना क्षेत्र धानमण्डी अंतर्गत बड़ी माहेश्वरियों की सेहरी (रामनारायण अग्रवाल परिवार), धीम्बर भोईवाड़ा, होलीचौक, मंडी की नाल, तीज का चौक (सब्जी मंडी) क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू अब 26 जून की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगा। इसके साथ ही जिले में जहां-जहां भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, उन क्षेत्रों में कोरोना एडवाइजरी के तहत निर्धारित परिधि में कर्फ्यू लागू किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप-hindusthansamachar.in