two-passenger-trains-operating-up-to-bastar-postponed-till-23-may
two-passenger-trains-operating-up-to-bastar-postponed-till-23-may

बस्तर तक संचालित दो यात्री ट्रेन 23 मई तक स्थगित

जगदलपुर, 7 मई (हि.स.)। पूर्व तटीय रेलवे के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर एके त्रिपाठी ने कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर बस्तर तक संचालित हो रही दोनों यात्री ट्रेनों को 23 मई तक के लिए रद्द कर दिया है। पिछले साल कोरोना संकट के कारण 25 मार्च को रोकी गई यात्री ट्रेनों के पहिए पूरे एक साल तक थमे रहे, जिसको 20 अप्रैल को पुन: परिचालन का आदेश दिया गया था। 15 दिन चलकर ट्रेन फिर से रोक दी गई है। अब बस्तर और सीमाई प्रांत ओडिशा के लोगों का संपर्क ट्रेन के जरिए दूसरे इलाकों से पूरी तरह कट गया है। त्रिपाठी ने बताया कि विशाखापट्टनम से चलकर किरंदुल तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन सात मई से 22 मई तक के लिए स्थगित की गई है। जबकि भुवनेश्वर से चलकर जगदलपुर तक आने वाली हीराखंड एक्सप्रेस आठ मई से 23 मई तक के लिए स्थगित रहेगी। इसके अलावा पूर्व तटीय रेलवे के अंतर्गत परिचालित होने वाली कुल छह यात्री ट्रेनों का परिचालन फिलहाल स्थगित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in