Top Ranked Universities in India: IIT मद्रास देश का नं-1 संस्थान, देखें टॉप 3 यूनिवर्सिटी की लिस्ट

NIRF Rankings: एजुकेशन मिनिस्ट्री ने इस साल की एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की रैंकिंग का एलान कर दिया है। देखिए टॉप-10 में किस-किस का है नाम?
top ranked universities in India
top ranked universities in India

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF), एजुकेशन मिनिस्ट्री ने इस साल की एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की रैंकिंग का एलान कर दिया है। शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री ने डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने NIRF रैंकिंग जारी की है। नई रैंकिंग के मुताबिक इस साल IIT मद्रास को टॉप स्थान मिला है। दूसरे स्थान पर IIMC बैंगलोर है और तीसरी पोजीशन पर आईआईटी दिल्ली है। ये लिस्ट मेडिकल, डेंटल, इंजीनियरिंग,  एबमीए आदि के अलावा टॉप यूनिवर्सिटी के लिए जारी हुई है। कुल 12 कैटेगरीज के लिए यह रैंकिंग जारी हुई है। यहां देखें टॉप संस्थानों की पूरी लिस्ट। 

इस बार की रैंकिंग के टॉप संस्थान

1. IIT मद्रास

2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर

3. IIT दिल्ली

4. IIT, बॉम्बे

5. IIT, कानपुर

6. एम्स, नई दिल्ली

7. IIT, खड़गपुर

8. IIT, रुड़की

9. IIT, गुवाहटी

10. JNU, नई दिल्ली

रैंकिंग में टॉप तीन यूनिवर्सिटी

1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस

2. JNU, दिल्ली

3. जामिया मिलिया इस्लामिया 

मैनेजमेंट के टॉप कॉलेज

1. आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad)

2. आईआईएम बैंगलोर (IIM Bangalore)

3. आईआईएम कोझीकोड (IIM Kozhikode)

4. आईआईएम कोलकाता (IIM Calcutta)

5. आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)

6. आईआईएम लखनऊ (IIM Lucknow)

7. आईआईएम इंदौर (IIM Indore)

8. जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (XLRI Jamshedpur)

9. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, मुंबई

10. आईआईटी मद्रास (IIT Madras)

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in