तीस हजारी कोर्ट के सभी जजों और वकीलों का होगा कोरोना टेस्ट
तीस हजारी कोर्ट के सभी जजों और वकीलों का होगा कोरोना टेस्ट

तीस हजारी कोर्ट के सभी जजों और वकीलों का होगा कोरोना टेस्ट

नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.)। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट की दिल्ली बार एसोसिएशन वकीलों का कोरोना टेस्ट कराएगी। दिल्ली बार एसोसिएशन ने 25 जून की सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक उन वकीलों का रैपिड एंटीजेन टेस्ट के जरिये कोरोना का टेस्ट कराएगी जिनको इसके लक्षण हैं। इसके लिए एक व्हाट्स ऐप नंबर जारी किया गया है जिस पर वकील आज शाम सात बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। दिल्ली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव नासियार ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है। 25 जून को सुबह 11 बजे से तीस हजारी कोर्ट के सेमिनार हॉल में कोरोना का टेस्ट कराया जाएगा। रजिस्ट्रेशन करानेवाले वकीलों को उनका टेस्ट कराने का समय उन्हें मैसेज कर दिया जाएगा ताकि वे उसी समय जाकर अपना टेस्ट करा सकें। कोरोना के टेस्ट का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए संबंधित वकील को अपना नाम, दिल्ली बार एसोसिएशन की सदस्यता संख्या, आधार नंबर और मोबाइल नंबर देना होगा। तीस हजारी कोर्ट की तरह ही कड़कड़डूमा कोर्ट में भी वकीलों के अलावा जजों और कोर्ट स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। कड़कड़डूमा कोर्ट में 26 जून को रैपिट एंटिजेन टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। कड़कड़डूमा कोर्ट के जजों और कोर्ट स्टाफ का जजेज लंच रुम में टेस्ट किया जाएगा जबकि वकीलों का शाहदरा बार के दफ्तर में कोरोना का टेस्ट कराया जाएगा। इसके लिए 24 जून को चार बजे तक अपना डिटेल दे देना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in