the-collector-took-the-meeting-of-the-deadline-gave-instructions-for-marketing-of-vermi-compost
the-collector-took-the-meeting-of-the-deadline-gave-instructions-for-marketing-of-vermi-compost

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक वर्मी कंपोस्ट के मार्केटिंग के दिए निर्देश

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक, वर्मी कंपोस्ट खाद की मार्केटिंग में जोर देने दिए निर्देश बिलासपुर ,2 मार्च (हिस.)। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में अधिकारियोें को वर्मीकम्पोस्ट खाद की मार्केटिंग पर जोर देने कहा । उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे जैविक खाद के अधिकतम विक्रय से उन्हें मेहनत का वाजिब दाम मिल पाएगा। कलेक्टर ने शासन की योजनाओं का मैदानी स्तर पर सुचारू क्रियान्वयन करने कहा। मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग के उपसंचालक को निर्देश दिए कि कार्ययोजना बनाकर वर्मीकम्पोस्ट खाद की अधिकतम बिक्री सुनिश्चित करें। आर.ई.ओ को इसके लिए सतत प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि खाद के व्यवस्थित रूप से पैकेट तैयार कर समिति तक पहुंचाएं। कलेक्टर ने कोरोना वैक्सीनेशन की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को सकरी, बेलगहना, रतनपुर तहसील कार्यालय का प्राक्कलन जल्द बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट, लोक सेवा गांरटी एवं टीएल के लंबित आवेदनों की भी समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस.उइके, अपर कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना, वनमण्डलाधिकारी कुमार निशांत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैरिश एस, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / उपेंद्र त्रिपाठी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in