telangana-is-strictly-under-lockdown-food-haem-delivery-exemption
telangana-is-strictly-under-lockdown-food-haem-delivery-exemption

तेलंगाना में सख्ती से पालन कराया जा रहा है लॉकडाउन, फूड हाेम डिलीवरी की मिली छूट

हैदराबाद, 24 मई (हि.स.)। दो दिन से लागू लॉकडाउन के बीच सोमवार को भी सड़कें सूनसान रहीं। इस दौरान अनावश्यक घर से निकलने वालों के अलावा ई-पास धारक कर्मियों और अन्य कई पास धारकों को भी परेशान होना पड़ा। प्रशासन ने आज फूड आदि की होम डिलीवरी का कार्य करने वालों को भी छूट दी गई लेकिन सड़कों पर इक्का-दुक्का ही दिखाई दिये। पुलिस ने कई स्थानों पर बैरिकेडिंग कर मार्ग बंद कर दिए। सोमवार को पुलिस महानिदेशक महेंदर रेड्डी ने ट्वीट कर बताया कि तीनों पुलिस आयुक्तों के साथ बैठक के बाद लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अत्यआवश्यक सेवाओं को बहाल करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने फूड डिलीवरी की सेवा में लगे लोगों को छूट दे दी लेकिन अन्य मोर्चों पर पुलिस की सख्ती बरकरार है। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को जब्त किया गया। आज से पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को हिरासत में लेकर स्कूल कॉलेजों में एक दो घंटे के लिए बंद रखा गया। तेलंगाना सरकार के निर्देश पर राज्य की अन्य राज्यों की सीमा के इलाकों में दस स्थानों पर चेक पोस्ट लगाकर राज्य में आने और राज्य से जाने वाले सभी वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।इस बीच स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लॉकडउन के लागू होने के बाद कोरोना मामलों में कमी आई है । लॉकडाउन के सख्ती से पालन कराने पर कई जरूरतमंद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गृह एकांतवास में रहने वालों को निशुल्क भोजन आदि सामान पहुंचाने वाले कई स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने नहीं जाने दिया। हिन्दु स्थान समाचार/नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in