प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने विधायकों को पढ़ाया अर्थव्यवस्था का पाठ
प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने विधायकों को पढ़ाया अर्थव्यवस्था का पाठ

प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने विधायकों को पढ़ाया अर्थव्यवस्था का पाठ

जयपुर, 15 जून (हि.स.)। राजस्थान कांग्रेस भी अब यूपीए सरकार को आर्थिक मोर्चे पर कई बार घेरकर अपने थिंक टैंक के जरिए सफलता की राह पा चुकी भारतीय जनता पार्टी के नक्शे कदम पर चल रही हैं। राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त के डर से सियासी एकांतवास में भेज चुकी कांग्रेस ने सोमवार को विधायकों को राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के माध्यम से आर्थिक व्याख्यान सुनाया। शाम बाद कुछ विधायकों ने क्रिकेट खेल तो कुछ ने फुटबाल। कुछेक ने बैडमिंटन के कोर्ट में हाथ आजमाया तो कुछ ने साइकिलिंग की। सुप्रिया श्रीनेत ने जीडीपी की ग्रोथ रेट, कोरोना महामारी पर केन्द्र सरकार के रूख तथा अर्थव्यवस्था संबंधी फैसलों को लेकर मोदी सरकार की नाकामियां गिनाई। उन्होंने मोदी सरकार के 20 लाख करोड़ के पैकेज को कोरा सब्जबाग बताया। कार्यशाला में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी अविनाश पांडे, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कांग्रेस, निर्दलीय और बीटीपी विधायक भी मौजूद रहे। इससे पहले प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे तथा मुख्य सचेतक महेश जोशी ने पत्रकारों से बातचीत कर खरीद फरोख्त के आरोपों पर कांग्रेस का रूख साफ किया। प्रदेश प्रभारी पांडे ने भाजपा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह लोग मिलकर लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की ओर से गैर भाजपा की चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने का काम किया जा रहा है। सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एसओजी को शिकायत की गई है, उसका आधार है। जांच में सब सामने आ जाएगा। जांच एजेंसी ने जो दस्तावेज व जानकारियां मांगी हैं, वे उन्हें उपलब्ध करा दी गई हैं। एजेंसी ने बयानों के लिए उन्हें बुलवाया था, लेकिन किन्हीं कारणों से वे जा नहीं पाए। जोशी ने पिछले सप्ताह दोनों संस्थाओं में शिकायत की थी कि भाजपा के नेता कांग्रेस व निर्दलीय विधायकों को पैसे का लालच दे रहे हैं। राज्यसभा चुनाव में विधायकों को तोडऩे व राज्य सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। जोशी ने कुछ टेलीफोन नंबर व विधायकों द्वारा लिखित में दी गई शिकायत दोनों एजेंसियों को सौंपी है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in