sukma-police-arrested-two-permanent-warrant-naxalites-from-chintalnar-police-station-area
sukma-police-arrested-two-permanent-warrant-naxalites-from-chintalnar-police-station-area

सुकमा : चिंतलनार थाना क्षेत्र से दो स्थायी वारंट नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार क‍िया

सुकमा, 10 जून (हि. स.) । सुकमा जिले के चिंतलनार थाना अंतर्गत कोत्तागुड़ा के जंगल से दो स्थायी गिरफ्तारी वारंट नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गुरुवार को सुकमा न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया। सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि दो स्थायी वारंटी नक्सली आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों नक्सली थाना कोंटा क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर फायरिंग, डकैती व वाहनों पर आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल थे। पुलिस पार्टी द्वारा चिंतलनार थाना क्षेत्र के ग्राम कोत्तागुड़ा के जंगल से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम माड़वी सन्ना उर्फ गंगा पिता हुंगा उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बेलपोच्चा, कवासी जोगा पिता हिडमा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम उसकेवाया थाना कोंटा, जिला सुकमा का होना तथा नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताया। वही 201 वाहिनी कोबरा व डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई की गई। वहीं गिरफ्तर दोनों नक्सली आरोपितों के विरुद्ध सुकमा न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। उक्त कार्रवाई कोबरा 201 के कमाण्डेन्ट सौमित्र राव के दिशानिर्देशन में थाना चिंतलनार से कोबरा टूआईसी गौतम कुमार, डीसी अभिजीत सिंह राठौर व एसी पवन बदगुज्जर के हमराह 201 वाहिनी कोबरा व डीआरजी कमांडर सउनि. रामूराम नाग के हमराह डीआरजी एवं कैम्प नरसापुरम् से डीसी विकास पाण्डे के हमराह 201 वाहिनी कोबरा ने दोनों नक्सली आरोपियों गिरफ्तार किया। हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in