sukma-chairman-of-the-people39s-people39s-government-and-member-of-the-people39s-militia-arrested-sent-to-jail
sukma-chairman-of-the-people39s-people39s-government-and-member-of-the-people39s-militia-arrested-sent-to-jail

सुकमा : माओवादी के जनताना सरकार अध्यक्ष व जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, भेजा जेल

जिला पुलिस बल, 223 वाहिनी सीआरपीएफ एवं 201 कोबरा की संयुक्त कार्रवाई सुकमा, 09 अप्रैल (हि.स.) । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र से जंगल की घेराबंदी कर दो माओवादियों को सुरक्षा बल के जवानों संयुक्त पार्टी ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार माओवादी नक्सल संगठन की लंबे समय से सक्रिय रहे। इनके द्वारा आईईडी लगाने के अन्य माओवादी घटनाओं में शामिल होना बताया जा रहा है। गिरफ्तार माओवादी प्यारी लाल कश्यप, मुचाकी माना को सुकमा न्यायालय के समक्ष शुक्रवार को पेश कर जेल भेज दिया गया। सुकमा एसपी के एल ध्रुव ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत गुरुवार को चिंतलनार थाना से कोबरा एसी. विपिन सिंह के हमराह 201 वाहिनी कोबरा, सीआरपीएफ एसी अनिल कुमार के हमराह 223 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल से सउनि. सांवत पटेल के हमराह जिलाबल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन, नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु मल्लेबागू, रावगुड़ा व नरसापुरम के जंगल की रवाना हुये थे। अभियान के दौरान नरसापुरम के जंगल में मल्लेबागू नाला के पास दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी की रेकी कर रहे थे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम प्यारे लाल कश्यप उर्फ प्यारी लाल कश्यप पिता स्व. बोड्डी कश्यप उम्र 45 वर्ष निवासी कामाराम थाना चिंतलनार, मुचाकी माना पिता भीमा उम्र 25 वर्ष निवासी तिम्मापुरम थाना चिंतलनार जिला सुकमा का होना बताया। प्रतिबंधित माओवादी संगठन में प्यारी लाल कश्यप जनताना सरकार में अध्यक्ष एवं मुचाकी माना जनमिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे। थाना चिंतलनार में उक्त नक्सलियों के संबंध में रिकार्ड अवलोकन करने पर आरोपित प्यारे लाल कश्यप थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत 08 दिसम्बर 2018 को चिंतलनार से लखापाल जाने वाली सड़क के दाहिने नाले के पास पुलिस पार्टी को जान से मारने की नियत से आईईडी लगाने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल था। घटना पर थाना चिंतलनार में अपराध पंजीबद्ध है। मुचाकी माना थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत 21 मार्च 2015 को ग्राम नागाराम के ग्रामीण की हत्या करने की घटना में शामिल था। प्रकरण पर आरोपित की गिरफ्तारी हेतु सुकमा न्यायालय द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। उक्त दोनों नक्सली आरोपितों को गिरफ्तार कर सुकमा न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया। हिन्दुस्थान सामाचार / मोहन ठाकुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in