sukma-ayushman-cards-being-made-in-41-choice-centers-including-medical-centers
sukma-ayushman-cards-being-made-in-41-choice-centers-including-medical-centers

सुकमा : चिकित्सा केन्द्रों सहित 41 च्वाईस केन्द्रों में बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड

सुकमा, 04 अप्रैल (हि.स.)। ‘आपके द्वार आयुष्मान अभियान ’ के तहत जिले में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहें हैं। जिले के 41 च्वाइस सेंटर सहित जिला चिकित्सालय सुकमा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तोंगपाल, केरलापाल, गोलापल्ली, गादीरास, चिन्तागुफा, कुकानार, पुसपाल, बुड़दी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोण्टा, दोरनापाल एवं छिन्दगढ़ में 30 अप्रैल 2021 तक आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाए जाएगें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा पहले हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर 30 अप्रैल की गई है। कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों को राशनकार्ड के साथ अपना आधार कार्ड लेकर च्वाइस सेंटर जाना होगा। जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना दीपेश दीवान ने बताया कि विगत दो माह में जिले के 45 हजार 902 लोगों ने अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया है। जिले के अन्दरूनी क्षेत्रों के ग्रामिणों के सुविधा हेतु ई-कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। बड़ेसट्टी, फुलबगड़ी, पोंगाभेज्जी, चिन्तागुफा जैसे अन्दरूनी ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि शिविर के माध्यम से कार्ड बनाए गए। वहीं प्रतिदिन औसतन 1500-1800 कार्ड निर्मित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अवकाश दिवसों पर भी जिले वासी आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु च्वाईस सेन्टर एवं चिन्हित अस्पतालों में जाकर पंजीयन करा सकते हैं। आयुष्मान भारत कार्ड के माध्यम से परिवार की पात्रता के आधार पर क्रियाशील अंत्योदय कार्ड, प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवार और सामाजिक-आर्थिक संगणना 2011 से चयनित परिवारों को पांच लाख रुपये तक ईलाज के लिए सालाना सुविधा मिलेगी। इसी प्रकार शेष राशनकार्ड धारी परिवारों को सालाना 50 हजार रूपये तक का निःशुल्क ईलाज की सुविधा पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड के द्वारा मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ मोहन ठाकुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in