sukma-619-patients-won-battle-against-corona
sukma-619-patients-won-battle-against-corona

सुकमा :619 मरीजो ने कोरोना के विरूद्ध जीती जंग

कोविड अस्पताल और केयर सेंटर से स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज सुकमा ,12 मई (हि.स.)।जिले में कोविड हाॅस्पिटल में रहकर चिकित्सक की सलाह का पालन करते हुए सुकमा जिले के 17 मरीज विगत दिवस कोरोना के विरूद्ध जंग जीत कर डिस्चार्ज हुए। इनमें कोविड हाॅस्पिटल के 9 और एकलव्य कोविड केयर सेंटर के 8 मरीज शामिल है। इस प्रकार एक मार्च 2021 से विगत दिवस तक जिले के 619 मरीज कोविड अस्पताल एवं केयर सेंटर से डिस्चार्ज होकर सामान्य जीवन जी रहे है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में विगत दिवस तक 1076 कोविड मरीजों को अस्पताल एवं केयर सेंटर में भर्ती किया गया, जिसमें 619 पूर्णतः स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिए गए है एवं 453 एक्टिव प्रकरण है। हिन्दुस्थान समाचार /मोहन ठाकुर

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in