यस बैंक मामले में ईडी दफ्तर पहुंचे सुभाष चंद्रा, मनी लॉन्‍ड्र‍िग मामले में होगी पूछताछ

यस बैंक मामले में ईडी दफ्तर पहुंचे सुभाष चंद्रा, मनी लॉन्‍ड्र‍िग मामले में होगी पूछताछ

प्रजेश/सुनीत नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.)। एसेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा शनिवार को मुंबई स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जाएगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यस बैंक मामले में एसेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा से पूछताछ के लिए नोटिस भेजकर शनिवार, 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा था। ईडी सूत्रों ने कहा कि सुभाष चंद्रा इससे पहले संसद सत्र जारी होने की वजह से 18 मार्च को ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय यस बैंक से 8400 करोड़ रुपये के लोन को लेकर एसेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा से पूछताछ कर रही है, क्योंकि ये लोन एनपीए हो चुका है। इससे पहले ईडी ने रिलायंस ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अंबानी से यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर और अन्य के खिलाफ धन-शोधन मामले की जांच के संबंध में करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी। वहीं, एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन और राज्यसभा सदस्य सुभाष चंद्रा को फिर से समन भेजकर 21 मार्च को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा था। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in