Share Market: लगातार तीसरे दिन लुढ़के शेयर बाजार

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेतों का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। लगातार तीसरे दिन भारतीय बाजार दबाव में कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
Share Market: लगातार तीसरे दिन लुढ़के शेयर बाजार

नई दिल्ली, एजेंसी। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेतों का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। लगातार तीसरे दिन भारतीय बाजार दबाव में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। आज के कारोबार की शुरुआत फ्लैट स्तर पर हुई थी। लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन गई, जिसमें फिलहाल बिकवालों का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। सुबह 11 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.12 प्रतिशत और निफ्टी 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

सेंसेक्स 0.12 प्रतिशत और निफ्टी 0.10 प्रतिशत

11 बजे तक के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील, डिवीज लेबोरेट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक के शेयर 1.95 प्रतिशत से लेकर 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और एशियन पेंट्स के शेयर 1.50 प्रतिशत से लेकर 0.98 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

एक्सिस बैंक के शेयर 1.95 प्रतिशत से लेकर 0.77 प्रतिशत की बढ़त

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,914 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,165 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 749 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 17 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान में और 29 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने

बीएसई के सेंसेक्स ने आज 18.88 अंक की मामूली बढ़त के साथ 59,745.89 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल पर भी प्रत्यक्ष असर पड़ा। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 59,558.13 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि 11 बजे तक का कारोबार होने के बाद ये सूचकांक मामूली रिकवरी करके 69.57 अंक की कमजोरी के साथ 59,657.44 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स 59,558.13 अंक तक लुढ़क गया

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 6.80 अंक की कमजोरी के साथ 17,653.35 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव का असर इस सूचकांक की चाल पर भी पड़ा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक मामूली उछाल के साथ 17,662.65 अंक तक पहुंचा, तो बिकवाली के दबाव में 17,611.80 अंक तक लुढ़क भी गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 11 बजे तक के कारोबार के बाद निफ्टी 17.30 अंक की कमजोरी के साथ 17,642.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

बीएसई का सेंसेक्स 77.43 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की कमजोरी

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने सुस्त शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 77.43 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,823.66 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 6.80 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,653.35 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 183.74 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 59,727.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 46.70 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,660.15 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in