आंदोलन के आगे झुकी सरकार, सिर्फ पटना में एसटीईटी का सेंटर देना गलत : विद्यार्थी परिषद
आंदोलन के आगे झुकी सरकार, सिर्फ पटना में एसटीईटी का सेंटर देना गलत : विद्यार्थी परिषद

आंदोलन के आगे झुकी सरकार, सिर्फ पटना में एसटीईटी का सेंटर देना गलत : विद्यार्थी परिषद

बेगूसराय, 23 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चरणबद्ध आंदोलन से बिहार सरकार बैकफुट पर आ चुकी है। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) रद्द कर दिए जाने के बाद विद्यार्थी परिषद के आंदोलन के आगे सरकार को झुकना पड़ा। यह बातें विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार के प्रतिष्ठान पर मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि हम बिहार सरकार के सही कदम का साथ देते हैं, लेकिन दबाव में आकर इस लॉकडाउन में ऑनलाइन परीक्षा की बात करना छात्र-छात्राओं के साथ एक बड़ा धोखा है। यातायात परिचालक सामान्य नहीं हो पाई है, वहीं केवल पटना में एसटीईटी परीक्षा का सेंटर देना सरासर गलत है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अविगत कुमार एवं जी.डी. कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि सरकार ने दबाव में आकर दोबारा ऑनलाइन एग्जाम लेने की बात कर रही है। लेकिन इसका ठेका उस एजेंसी को दिया गया है जो पहले से ही दागदार है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in