कोरोना से जंग जीते सब इंस्पेक्टर का एसएसपी ने ताली बजाकर किया स्वागत
मथुरा, 12 जून (हि.स.)। कोरोना की जंग जीतकर आए राया थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह का शुक्रवार दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ताली बजाकर स्वागत करते हुए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने इंस्पेक्टर के साहसी प्रयास एवं चिकित्सकीय टीम का धन्यवाद दिया। विगत दिनों थाना सदर पुलिस द्वारा एक आरोपित को पकड़कर जेल भेजने की कार्रवाई की थी, यहां उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई, जिसके बाद थाना सदर में सब इंस्पेक्टर सहित 11 पुलिसकर्मियों को एकांतवास किया गया और राया सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह सहित कई पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। उसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को केडी मेडिकल एलवन 2 में भर्ती कराया गया। जहां से शुक्रवार दोपहर सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह ने कोरोना से जंग जीते तो उनका एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने स्वागत किया। एसएसपी मथुरा ने कहा कि कोरोना से जंग जीत कर लौटे सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह और उनका उपचार करने वाल सभी डॉक्टरों की टीम को उन्होंने धन्यवाद देना चाहते हैं साथ ही उन्होंने कोरोना से जंग लड़ रहे अन्य पुलिसकर्मियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। श्री ग्रोवर ने कहा कि संकट के इस दौर में केडी हास्पिटल में कोरोना संक्रमितों की जिस तरह देखभाल की जा रही है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक-hindusthansamachar.in