सुपर ओवर में मैंने सिर्फ उन गेंदों पर फोकस किया जो मेरी ताकत हैं : नवदीप सैनी
सुपर ओवर में मैंने सिर्फ उन गेंदों पर फोकस किया जो मेरी ताकत हैं : नवदीप सैनी

सुपर ओवर में मैंने सिर्फ उन गेंदों पर फोकस किया जो मेरी ताकत हैं : नवदीप सैनी

नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ उन गेंदों पर फोकस किया जो उनकी ताकत है। सुपर ओवर में, मुंबई इंडियंस सिर्फ सात रन ही बना सकी, क्योंकि सैनी ने शानदार ओवर फेंका और विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने इसका आसानी से पीछा किया। सैनी ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बताया, "जब मैं सुपर ओवर में गेंदबाजी करने आया था, तब मेरे दिमाग में बहुत सारी योजनाएं थीं, अंत में मैंने अपनी ताकत (यॉर्कर और स्लोअर बॉल) फेंकने का फैसला किया। जब मेरी गेंद पर एक चौका लगा तो उसके बाद मैंने सोचा कि अब ज्यादा से ज्यादा सिर्फ एक रन देना है। इसके बाद चीजे आसान हो गई।" बता दें कि आरसीबी ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को सोमवार को सुपर ओवर में हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)13 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए देवदत्त पडिकल (54), एरोन फिंच (52) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 55) के शानदार अर्धशतकों तथा शिवम दुबे के नाबाद 27 रनों की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने ईशान किशन के तूफानी 99 और कीरोन पोलार्ड के नाबाद 60 रनों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाए। जिसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर में किया गया,जहां बाजी आरसीबी के हाथ लगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in