यादों के झरोखे से : एडम गिलक्रिस्ट ने आज ही के दिन लगाया था अपना पहला टेस्ट शतक
यादों के झरोखे से : एडम गिलक्रिस्ट ने आज ही के दिन लगाया था अपना पहला टेस्ट शतक

यादों के झरोखे से : एडम गिलक्रिस्ट ने आज ही के दिन लगाया था अपना पहला टेस्ट शतक

नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के लिए आज का दिन काफी यादगार है। आज ही के दिन 21 साल पहले 22 नवंबर, 1999 को गिलक्रिस्ट ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया था। गिलक्रिस्ट ने 1999 में होबार्ट में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में जीत के लिए में 369 रनों का लक्ष्य रखा था और स्टीव वॉ के नेतृत्व वाली टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर चार विकेट से जीत दर्ज की थी। गिलक्रिस्ट ने सिर्फ 163 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 149 रनों की नाबाद पारी खेली। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने छठे विकेट के लिए 238 रनों की साझेदारी की। लैंगर ने 127 रनों की पारी खेली, लेकिन जब ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत से पांच रन दूर थी,तभी सकलैन मुश्ताक ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीती। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in