प्रीमियर लीग : मोहम्मद सालाह के हैट्रिक की बदौलत लिवरपूल ने लीड्स यूनाइटेड को 4-3 से हराया
प्रीमियर लीग : मोहम्मद सालाह के हैट्रिक की बदौलत लिवरपूल ने लीड्स यूनाइटेड को 4-3 से हराया

प्रीमियर लीग : मोहम्मद सालाह के हैट्रिक की बदौलत लिवरपूल ने लीड्स यूनाइटेड को 4-3 से हराया

लिवरपूल, 13 सितंबर (हि.स.)। मोहम्मद सालाह के हैट्रिक की बदौलत लिवरपूल ने शनिवार देर रात खेले गए प्रीमियर लीग मुकाबले में लीड्स यूनाइटेड को एक रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही लिवरपूल ने नए प्रीमियर लीग सीज़न में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने आक्रामक शुरुआत की और पहले हाफ में पांच गोल हुए। मैच के चौथे मिनट में ही लिवरपूल को पेनल्टी कार्नर मिला,जिसे गोल में बदलकर सालाह ने अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। हालांकि इस गोल के आठ मिनट बाद ही लीड्स ने गोल कर बराबरी कर ली। मैच के 12वें मिनट में जैक हैरिसन ने बराबरी का गोल किया। वर्जिल वैन डेजक ने मैच के 20वें मिनट में गोल कर लिवरपूल को 2-1 की बढ़त दिला दी। हालांकि 10 मिनट बाद ही मैच के 30वें मिनट में पैट्रिक बामफोर्ड ने गोल कर लीड्स को 2-2 की बराबरी दिला दी। इस गोल के तीन मिनट बाद ही मैच के 33वें मिनट में सालाह ने गोल अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया। पहले हाफ की समाप्ती पर स्कोर 3-2 रहा। दूसरे हाफ में, एक बार फिर दोनों टीमों ने आक्रामक शुरुआत की। मैच के 66वें मिनट में माट्यूज़ क्लिच ने गोल कर लीड्स यूनाइटेड को 3-3 की बराबरी दिला दी। अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए, सालाह ने मैच के 88 वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर लिवरपूल को 4-3 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। लिवरपूल की टीम अब अपने अगले मुकाबले में 20 सितंबर को चेल्सी का सामना करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in