पूर्व पीएम वाजपेयी की जयंती पर दो दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप-2020 का उद्धघाटन
पूर्व पीएम वाजपेयी की जयंती पर दो दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप-2020 का उद्धघाटन

पूर्व पीएम वाजपेयी की जयंती पर दो दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप-2020 का उद्धघाटन

-शुक्रवार को ईस्ट ज़ोन एवं साउथ ज़ोन के बीच खिताबी भिड़ंत गोविन्द चौधरी पटना, 24 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर आयोजित दो दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप-2020 का उद्धघाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा , बिहार सरकार में मंत्री रामसूरत राय और पूर्व केंद्रीय मंत्री सह-सांसद रामकृपाल यादव के द्वारा संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा कर किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने वहां उपस्थित खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त कर किया। मंत्री बिहार सरकार रामसूरत राय ने कहा कि बिहार के अधिकांश जिले से यहां आए हुए महिला खिलाड़ियों देखकर लग रहा है कि क्रीड़ा प्रकोष्ठ एक बेहतर काम कर रहा है। ऐसे कार्यक्रम को ग्रामीण क्षेत्र में भी क्रीड़ा प्रकोष्ठ को करने की जरूरत है। इससे ग्रामीण प्रतिभाओं का भी मनोबल बढ़ेगा। सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि इस तरह का आयोजन महिला सशक्तिकरण के तरफ बढ़ाया गया एक अच्छा कदम है, मैं सतीश राजू और उनके क्रीड़ा प्रकोष्ठ के टीम को बधाई देता हू इस आयोजन के लिए। उद्धघाटन मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट जोन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाये। ईस्ट जोन की तरफ से बल्लेबाज विशालाक्षी ने 9 चौके, और दो छक्के की मदद से 83 रन बनाया । दो चौके की मदद से शोभना ने 19 रन और एक चौके की मदद से प्रीति प्रिया ने 11 रन का योगदान दिया। नार्थ जोन की ओर से गेंदबाज सुनैना ने एक विकेट झटके। ईस्ट जोन के दो विकेट पर 144 रन के जवाब में नार्थ जोन ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना पाया। नार्थ जोन की ओर से सबसे अधिक ममता ने छह चौके की मदद से 38 रन का योगदान दिया। ईस्ट जोन की ओर से निवेदिता ने 16 रन देकर खर्च कर दो विकेट झटके । निपु ने 15 रन देकर 2 विकेट लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच विशालाक्षी को दिया गया। दूसरे मैच में टॉस जीतकर साउथ ज़ोन ने गेंदबाजी का फैसला किया। पहली बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट जोन ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाया। वेस्ट जोन की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज कोमल ने 10 चौके और 1 छक्के के मदद से 64 रन जड़ा, जबकि इशिका ने 18 बनाया। जवाब में साउथ जोन ने 18.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच में यासीता ने 4 चौके, 1 छक्के के मदद से 40 नाबाद रन, अंशिका ने 4 चौकों के मदद से 31 रन, तो निक्की ने 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन का योगदान दिया। ऋषिका ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मैच में मैन ऑफ दी मैच का खिताब यशिका को दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने किया, मंच संचालन प्रदेश प्रवक्ता सुमीत श्रीवास्तव ने किया, धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव ने किया। इस अवसर पर प्रदेश सह-संयोजक राजेश कुमार उर्फ पप्पू यादव, रविन्द्र कुमार, बीरेंद्र कुमार, प्रदेश प्रवक्ता वेनुगोपाल सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति डॉ.रितेश कुमार, क्षेत्रीय प्रभारी आनंद सिन्हा, श्याम कुमार पांडेय, अभिषेक सिन्हा, समीर प्रताप, कार्यालय प्रभारी अखिलेश सिंह लुलन, समरेश मिश्रा, पटना महानगर संयोजक सुमीत शर्मा, सह-संयोजक इंद्रजीत कुमार, देव कुमार पटेल, महानगर प्रवक्ता डॉ. रविशंकर, संजय गुप्ता, रोहित कुमार, मो. फहद, रूपक कुमार आदि लोग मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in