टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने मयंक अग्रवाल
टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने मयंक अग्रवाल

टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने मयंक अग्रवाल

सुनील दुबे एडिलेड,19 दिसम्बर (हि.स.)। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल शनिवार को टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। मयंक ने एडिलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। मयंक ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 19 पारियों में 1000 रन बनाये। मयंक ने आज दिन के पहले ही ओवर में मिशेल स्टार्क की गेंद पर चौका लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे किए। विनोद कांबली सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 14 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि चेतेश्वर पुजारा 18 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं। सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी 21 वीं पारी में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया था। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने यहां खेले जा रहे डे-नाईट टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम को 08 विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली के 74 रनों की बदौलत 244 रन बनाए,जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने टिम पेन के नाबाद 73 रनों की बदौलत 191 रन बनाए और भारत को पहली पारी के आधार पर 53 रनों की बढ़त हासिल की। भारतीय टीम दूसरी पारी में मात्र 36 रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 रनों का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने जवाब में 02 विकेट के नुकसान पर 21 ओवर में 93 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। मैथ्यू वेड ने 33 और जो बर्न्स ने नाबाद 51 रन बनाये। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in