कुशीनगर ने देवरिया को हरा अटल स्मृति ट्राफी पर जमाया कब्जा

कुशीनगर ने देवरिया को हरा अटल स्मृति ट्राफी पर जमाया कब्जा
कुशीनगर ने देवरिया को हरा अटल स्मृति ट्राफी पर जमाया कब्जा

कुशीनगर, 25 दिसम्बर(हि.स.)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस पर आयोजित अटल स्मृति ट्राफी 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में कुशीनगर की टीम का दबदबा रहा। देवरिया की टीम को सात रन से हराकर कुशीनगर ने ट्राफी जीत ली। शुक्रवार को बुद्ध इंटर कालेज स्टेडियम में हुए प्रतियोगिता में बाजपेयी एकादश कुशीनगर की टीम ने अन्तिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में नाना जी देशमुख एकादश देवरिया की टीम को सात रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। देवरिया के जानसन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशीनगर की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। कप्तान मंथन कुमार ने 39 बाल में सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली। राहुल ने 13 गेंदों में 24 रन , समीर ने सात गेंदों पर 22 रन बनाए। देवरिया के गेंदबाज शुभम ने 42 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। जबकि आदित्यनाथ ने 35 रन देकर दो विकेट लिए। जीत के लिये 174 रनों के लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी देवरिया की टीम ने जानसन के 49 गेंदों में सर्वाधिक 78 रनों के बावजूद 166 रन ही बना सकी। देवरिया के सचिन ने 28 गेंदों में 39 रन बनाए। कुशीनगर के गेंदबाज वशी ने 31 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाये। मुख्य अतिथि डीएम भूपेन्द्र एस चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय की औपचारिकता के बाद प्रतीकात्मक बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके पूर्व डीएम ने कहा कि जीवन में खेल महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके साथ साथ शिक्षा पर भी जोर देने की जरूरत है। दोनों एक दूसरे पूरक हैं। यही से खिलाड़ी अन्तरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचते हैं। अध्यक्षीय उद्बोधन में आयोजन के सरंक्षक विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि खेल में प्रतिस्पर्धा किसी को छोटा साबित करने की नहीं बल्कि खुद को बेहतर साबित करने की होती है। विधायक त्रिपाठी ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किया। व्यवस्था प्रमुख दिव्येंदु मणि त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। तहसीलदार दीपक गुप्त, अधिशासी अधिकारी प्रेमशंकर गुप्त, ब्रजेश मणि त्रिपाठी, एनसीसी एएनओ वेदप्रकाश मिश्र,अमिताभ त्रिपाठी,अध्यक्ष संतोष पाठक, शैलेन्द्र सिंह आदि ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in