world-no-1-tennis-player-ash-barty-announces-retirement-at-the-age-of-25-lead-1
world-no-1-tennis-player-ash-barty-announces-retirement-at-the-age-of-25-lead-1

दुनिया की नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी ने 25 वर्ष की उम्र में संन्यास की घोषणा की (लीड-1)

सिडनी, 23 मार्च (आईएएनएस)। दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने बुधवार को अचानक ही पेशेवर टेनिस को अलविदा कह दिया। बार्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज शेयर कर अपने इस फैसले की जानकारी फैंस को दी। उन्होंने साथ ही बताया कि वह गुरुवार 24 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका आधिकारिक ऐलान भी करेंगी। 25 साल की एश्ले बार्टी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो मैसेज शेयर करते हुए लिखा, आज का दिन मेरे लिए मुश्किल और भावनाओं से भरा है क्योंकि मैं पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा कर रही हूं। उन्होंने आगे लिखा, खेल ने मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। इस सफर में मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को मेरा धन्यवाद, मैं हमेशा उन यादों के लिए आभारी रहूंगी जो हमने एक साथ बनाई हैं। तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन एश्ले बार्टी ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं। उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला सिंगल्स का खिताब जीता था। बार्टी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन में 1-1 बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। उन्होंने साल 2019 में फ्रेंच ओपन जीता, फिर 2021 में विंबलडन और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बनीं। वह ओलंपिक गेम्स में भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। --आईएएनएस एचएमए/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in