
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क | आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाला है। टूर्नामेन्ट शुरु होने के पहले भारतीय टीम में अहम बदलाव किया गया है। आल राउंडर अक्षर पटेल चोट होने की वजह से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह आर अश्विन को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। अश्विन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस फैसले की घोषणा गुरुवार को की थी। अक्षर पटेल एशिया कप 2023 में बंगालदेश के खिलाफ खेले गए सुपर 4 मुक़ाबले में अक्षर पटेल को चोट लगी थी। जिसके बाद वर्ल्ड स्क्वाड में बदलाव की संभावना बढ़ गई थी। इसके बाद अश्विन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में चयनकर्ताओं के द्वारा पैराशूट एंट्री कराया गया था । तब कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत देते हुए कहा कि अगर अक्षर पटेल ठीक नहीं होते हैं तो उनकी जगह अश्विन को टीम में चुना जा सकता है।
बाएं क्वाड्रिसेप्स में खिंचाव होने की वजह से अक्षर पटेल वर्ल्ड कप से पहले फिट नहीं हो पाए। जिसकी वजह से उनको वर्ल्ड टीम से बाहर करने का फैसला लेना पड़ गया। वहीं अश्विन ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वे लगातार विकेट निकालने में कामयाब रहते हैं। लेकिन 2017 के बाद उनको भारतीय टीम में ज्यादा मौका नहीं मिला। 2017 के बाद उनकी वनडे टीम में 20022 में हिस्सा बनाया गया था। और उन्होंने इस साल सिर्फ 2 मैच खेले हैं।
उनकी वापसी वनडे में काफी लंबे समय के बाद हुई है। और सिर्फ दो वनडे खेलने के बाद उनको वर्ल्ड टीम का हिस्सा बना लिया गया। उनके वनडे में ओवरआल आंक़ड़े की बात करें तो 115 मैचों में 155 विकेट लिया है। और बेस्ट प्रदर्शन उनका 25 रन देकर 4 विकेट है।
इंदौर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वनडे मुकाबले में अश्विन ने वापसी का संकेत दिया था। अश्विन ने इस वनडे मैच में किफायती रहने के अलावा तीन विकेट हासिल किया था। उनकी गेंदबाजी में धार नजर आ रही थी। जिसकी वजह से कंगारू बल्लेबाज के लिए शाट लगाना मुश्किल हो रहा था।