women39s-cricket-england-beat-new-zealand-by-13-runs-under-duckworth-lewis-rule
women39s-cricket-england-beat-new-zealand-by-13-runs-under-duckworth-lewis-rule

महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 13 रनों से हराया

वॉरचेस्टर, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। डेनियल वॉट (नाबाद 63) रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को यहां न्यू रोड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 13 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉट के 72 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन के दम पर 43.3 ओवर में 197 रन बनाए। हालांकि, बारिश के कारण न्यूजीलैंड को 42 ओवर में 183 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 39 ओवर में 169 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से चारलोटे डिएन ने चार विकेट और कैट क्रॉस ने तीन विकेट लिए जबकि नताली स्काइवर, नताशा फरांट और सोफी एक्लेस्टोन को एक-एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड की पारी में ब्रूक हॉलीडे ने सर्वाधिक 29 रन बनाए जबकि सुजी बेट्स ने 28, कप्तान सोफी डिवाइन ने 28, लॉरेन डाउन ने 22 और लेघ कासपेरेक ने 10 रन बनाए जबकि जेस केर छह रन बनाकर नाबाद रहीं। इससे पहले, इंग्लैंड की ओर से वॉट ने निचले क्रम की बल्लेबाज ताश फरांट के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। यह इंग्लैंड की महिला टीम की वनडे में 10वें विकेट के लिए अबतक की सबसे बड़ी साझेदारी थी। इंग्लैंड की पारी में वॉट के अलावा विनफिल्ड हिल ने 39, फरांट ने 22, कप्तान हीदर नाइट ने 18 और सोफिया डंक्ली ने 11 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से हनाह रोव और कासपेरेक ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि डिवाइन को दो और लिया ताहुहु को एक विकेट मिला। --आईएएनएस एसकेबी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in