with-anjani39s-superb-bowling-yangster-defeated-annapurna-lucknow-colts-also-won-the-match
with-anjani39s-superb-bowling-yangster-defeated-annapurna-lucknow-colts-also-won-the-match

अंजनी की शानदार गेंदबाजी से यंगेस्टर ने अन्नपूर्णा को हराया, लखनऊ कोल्ट भी जीता मैच

लखनऊ, 19 मार्च (हि.स.)। श्रीराम चंद्र शर्मा मेमोरियल टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मैच खेले गये। पहले मैच में नेशनल यंगेस्टर क्लब ने अन्नपूर्णा क्रिकेट क्लब को 164 रन से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में आरकेबी क्रिकेट क्लब को लखनऊ कोल्ट क्रिकेट क्लब ने आठ रन से हराया। आरकेबी ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। लखनऊ कोल्ट ने बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 190 रन बनाये। इसमें सर्वाधिक 86 रन सलामी बल्लेबाज अमिताभ पाठक ने बनाये। वहीं सुभाष ने 40 रन बनाया। आरकेबी की टीम 181 रन बनाकर 30वें ओवर में आल आउट हो गयी। इस मैच में अमिताभ को मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। दूसरे मैच में अन्नपूर्णा ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। नेशनल यंगेस्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 275 रन बनाये। इसमें सर्वाधिक 91 रन सलामी बल्लेबाज प्रतीक ने बनाये। वहीं सुदीप ने 55 रन, अनिल ने 35 रन बनाये। अन्नपूर्णा की टीम 111 रन बनाते हुए 24वें ओवर में ही आॅल आउट हो गयी और नेशनल यंगेस्टर ने मैच को 164 रन से जीत लिया। नेशनल के गेंदबाज अंजनी तिवारी ने छह विकेट लिये। उन्हीं को इस मैच में मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ उपेन्द्र

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in