will-focus-on-doing-well-against-australia-hetmyer
will-focus-on-doing-well-against-australia-hetmyer

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान रहेगा : हेटमायर

अबू धाबी, 5 नवंबर (आईएएनएस)। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को श्रीलंका से हार के बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने शुक्रवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में बल्ले से ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर ध्यान दूंगा। उन्होंने कहा कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने से टीम को अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में फायदा मिलेगा। गुरुवार को वेस्टइंडीज श्रीलंका से 20 रन से हारने के बाद सेमीफाइनल की दौर से बाहर हो गई। उस मैच में हेटमेयर ने 54 गेंदों में 81 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने इस मैच में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। इससे पहले टूर्नामेंट में हेटमेयर सिंगर डिजिट के स्कोर पर आउट हो रहे थे। हेटमेयर ने कहा, मैं जितना हो सकता है उतना संयम से खेलने की कोशिश कर रहा हूं। जिससे टीम के आगे बढ़ने में मदद करता है। जब आप खिलाड़ी के तौर पर रन बनाते हो और टीम को फायदा नहीं होता तो इसे दुख होता है। लेकिन हम सोच कर आगे बढ़ रहे हैं कि एक और विश्व कप बहुत जल्द आने वाला है और फिर हमारे पास खेलने के लिए कई सीरीज भी है। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। --आईएएनएस आरजे/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in