वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने ली कोरोना वैक्सीन की खुराक

west-indies-players-and-support-staff-take-corona-vaccine-supplements
west-indies-players-and-support-staff-take-corona-vaccine-supplements

नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने इसकी जानकारी दी है। सीडब्ल्यूआई ने कहा कि विंडीज टेस्ट टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ सहित 13 सदस्यों ने कोविड-19 की पहली खुराक ली। विंडीज टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ इस समय सेंट लूसिया में बायो बबल में हैं। टीम को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद वह पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। बोर्ड ने आगे कहा कि 13 में से 11 खिलाड़ियों ने पहली बार कोरोना का टीका लगवाया है जबकि दो खिलाड़ियों ने दूसरी बार कोविड-19 का डोज लिया है। वेस्टइंडीज की महिला टीम के खिलाड़ियों ने भी पिछले सप्ताह ही कोरोना का पहला टीका लगवाया था। - -आईएएनएस ईजेडए/जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in