waiver-of-loan-installments-and-interest-electricity-bills-should-be-waived-naeem
waiver-of-loan-installments-and-interest-electricity-bills-should-be-waived-naeem

लोन की किश्तों और ब्याज में मिले छूट, बिजली के बिल हो माफ : नईम

कोटा, 01 जून (हि.स.)। भारतीय किसान मजदूर यूनिट सिंघानिया के प्रदेश अध्यक्ष नईम अली ने केन्द्र और राज्य सरकार को पत्र लिखकर लॉकडाउन से ग्रसित जनता के लोन की ईएमआई और ब्याज में छूट देने की मांग की है। नईम ने लिखे पत्र में कहा कि राज्य सरकार लॉक डाउन के दौरान आए बिजली के बिलों को भी माफ करें। निर्धन, परेशान व बेरोजगारों को इस समय बेहद परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है, बिजली के बिल जमा नहीं होने से कनेक्शन काटे जा रहे हैं, ऐसी भीषण गर्मी में सरकार को आमजन के साथ मानवीय दृष्टिकोण रखना चाहिए। उन्होंने पत्र में कहा कि पूरे दो साल से गरीब मध्यम वर्ग कोरोना के साथ-साथ बेरोजगारी और मंदी के संक्रमण से जूझ रहा है। पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने लोन की ईएमआई में मोरिटोरियम के रूप में राहत भी प्रदान की थी। अब जनता की कमर पूरी तरह टूट चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर ने पहली लहर से भी ज्यादा लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। संभावित तीसरी लहर का भी खतरा मंडरा रहा है। इसीलिए केन्द्र व राज्य सरकार गरीब एवं मध्यमवर्गीय जनता के लोन की ईएमआई और ब्याज में छूट दिलाने के साथ बिजली के बिलों को माफ करें या राहत प्रदान करें। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in