CWC 2023: Kohli को पूर्व पाक खिलाड़ी मो. हफीज ने कहा सेल्फिश, ENG के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लगा दी क्लास

Virat Kohli and Mohd. Hafeez: क्रिकेटरों की खिंचाई करने को मशहूर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मो. हफीज (Mohammad Hafeez) को निशाने पर लिया है।
मो. हाफीज को बोल्ड करने पर जश्न मनाते विराट कोहली। फाइल फोटो।
मो. हाफीज को बोल्ड करने पर जश्न मनाते विराट कोहली। फाइल फोटो। @MichaelVaughan एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। क्रिकेटरों की खिंचाई करने को मशहूर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मो. हफीज (Mohammad Hafeez) को निशाने पर लिया है। हाल में हफीज ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की आलोचना की थी। इसके बाद वॉन ने अपने स्टाइल में बताया कि उन्हें हफीज की यह बात पसंद नहीं आई।

कोहली निजी उपलब्धियों को दे रहे प्राथमिकता

कोहली ने हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया था। विराट ने यहां 121 बॉल की पारी में नाबाद 101 रन बनाए थे। उसे पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने सेल्फिश (स्वार्थी) करार दे दिया। कहा-कोहली टीम की जरूरत से अधिक निजी उपलब्धियों को प्राथमिकता दे रहे हैं। इस पर माइकल वॉन ने रिएक्ट किया- इसे ‘कोरी बकवास’ करार दिया था। उन्होंने कहा- कोलकाता के ईडन गार्डेंस की इस मुश्किल पिच पर कोहली का एंकर रोल निभाने वाली पारी अहम थी। वॉन ने हफीज को एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- हफीज क्या यही वजह है? जिसके चलते आप कोहली पर फटते रहते हो। दरअसल, वॉन ने कोहली की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने मो. हफीज को बोल्ड किया है। विराट के 8 इंटरनेशल विकेट में हफीज एक शिकार हैं।

कोहली की बॉल पर बोल्ड वाली फोटो पोस्ट की

वॉन ने तस्वीर पोस्ट करते हुए हफीज से फिरकी ली और लिखा-मुझे दिख रहा है मो. हफीज, आपको कोहली ने बोल्ड किया था। क्या यही वजह है कि आप लगातार उस पर फटते (आलोचना) रहते हैं? उन्होंने दो आंख मारने वाले इमोजी भी बनाए। इसके बाद वॉन ने गुरुवार सुबह हफीज से फिर मजे लिए। उन्होंने इस बार हफीज का बोल्ड वाला वीडियो पोस्ट कर उन्हें गुड मॉर्निंग विश कर दिया और लिखा- आपका दिन शुभ हो। यहां एक बार फिर वॉन ने दो आंख मारने वाले इमोजी इस्तेमाल कर मौज ले ली।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.