venus-williams-and-kenin-pull-out-of-us-open
venus-williams-and-kenin-pull-out-of-us-open

वीनस विलियम्स और केनिन यूएस ओपन से हटीं

न्यूयॉर्क, 26 अगस्त (आईएएनएस)। दो बार की चैंपियन वीनस विलियम्स और सोफिया केनिन ने 30 अगस्त से शुरू हो रहे यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। वीनस ने जहां चोट के कारण नाम वापस लिया है तो वहीं केनिन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। इससे पहले, सेरेना विलियम्स ने भी इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था। इसके कुछ देर बाद ही उनकी बहन ने इस ग्रैंड स्लैम से नाम वापस लिया। वीनस ने ट्वीट कर लिखा, मैं बहुत निराश हूं। मुझे कुछ समय से पैर में दिक्कत हो रही है और मैं अच्छे से काम नहीं कर पा रही हूं। इस बीच, केनिन ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से यूएस ओपन में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। केनिन ने ट्वीट कर कहा, भाग्यशाली रही कि मैंने वैक्सीन ली जिसके कारण मुझमें हल्के लक्ष्ण हैं। हालांकि, मैं अभी भी इससे संक्रमित हूं और अगले सप्ताह होने वाले यूएस ओपन में भाग नहीं ले पाऊंगी। -- आईएएनएस एसकेबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in