up-olympic-association-appeals-to-yogi-government-to-help-players
up-olympic-association-appeals-to-yogi-government-to-help-players

यूपी ओलंपिक संघ ने खिलाडियों की मदद के लिए योगी सरकार से लगाई गुहार

लखनऊ, 20 मई (आईएएनएस)। कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां ठप्प पड़ जाने की वजह से वित्तीय परेशानी का सामना कर रहे खिलाड़ियों की मदद करने को लेकर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ (यूपीओए) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। पिछले साल मार्च से सभी स्पोटर्स कॉलेज और हॉस्टल बंद पड़े हैं जिसके कारण खिलाड़ी ना तो पर्याप्ट आहार ले पा रहे हैं और ना ही ट्रेनिंग कर पा रहे हैं। इनके अलावा ट्रेनरों को भी अपना जीवन यापन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूपीओए के महासचिव आनंदेश्वर पांडे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा, जो खिलाड़ी हॉस्टल और कॉलेज में रहते हैं उनमें से ज्यादातर गरीब परिवार से आते हैं। वित्तीय परेशानियों की वजह से उन्हें पर्याप्त आहार नहीं मिल रहा है जिसका असर उनके अभ्यास पर भी पड़ रहा है। उन्होंने कहा, भारत सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने महामारी के दौरान खिलाड़ियों की मदद करने के लिए समिति गठित की है। पांडे ने कहा, हम राज्य सरकार से निवेदन करते हैं कि वह स्पोटर्स डायरेक्टोरेट और यूपीओए के समन्वय से यूपी में भी ऐसी समिति गठित करे। उन्होंने कहा कि यह समिति जरूरतमंद खिलाड़ियों की मदद करने में अहम भूमिका निभाएगी। पांडे ने कहा, अगर सरकार खिलाड़ियों के अकाउंट में रूपये देगी तो इससे वे अपने लिए आहार की व्यवस्था कर सकेंगे और अपने दम पर अभ्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग कैंप बंद होने से कोच भी बेरोजगार हो गए हैं और वह इन लोगों को राज्य स्पोटर्स प्रोमोशन समिति के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन करते हैं। -- आईएएनएस एसकेबी/जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in