tprl-will-bring-rural-cricket-talent-forward-kishore-upadhyay
tprl-will-bring-rural-cricket-talent-forward-kishore-upadhyay

टीपीआरएल ग्रामीण क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे लाएगाः किशोर उपाध्याय

नई टिहरी, 03 मार्च (हि.स.)। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में रूरल स्पोर्ट्स फाउंडेशन और टिहरी रूरल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वाधान में स्थानीय प्रतिभाओं को सामने लाने के मकसद से प्रथम टिहरी रूरल प्रीमियर लीग (टीपीआरएल) क्रिकेट चैम्पियनशिप शुरू करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पालयट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत टिहरी विधानसभा क्षेत्र से होगी। चैम्पियनशिप में उम्दा प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को राज्य व राष्ट्रीयस्तर पर प्रमोट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैचों का आयोजन गांव, क्षेत्र, जिला पंचायत और नगर पालिका स्तर पर होगा। टीपीआरएल पूरी से दलगत राजनीति से दूर रहेगी। इसका मकसद सिर्फ ग्रामीणों युवाओं को मंच उपलब्ध कराना है। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसियेशन व राष्ट्रीय स्तर के एक्सपर्ट से वार्ता की जा रही है। टीपीआरएल विजेता टीम को 1 लाख 51 हजार, उप विजेता टीम को 1 लाख 11 हजार, तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 21 हजार और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रुपये का पारितोषिक व ट्राफी प्रदान करेगी। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं होगा। उपाध्याय ने कहा कि टीमों को किट व ड्रेस फ्री में उपलब्ध करवाई जायेगी। चैम्पियनशिप के 30 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए किया जाएगा। श्रेष्ठ अकादमी के प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे।चैम्पियनशिप में प्रत्येक जिला पंचायत स्तर पर विजेता टीम को 31 सौ, उपविजेता टीम को 21 सौ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता में टिहरी विधान सभा क्षेत्र के सभी 180 से अधिक ग्रामों व शहरी क्षेत्र की लगभग 101 टीमों का नि:शुल्क पंजीकरण कराया जाएगा। इस मौके पर प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने किशोर उपाध्याय की पहल का स्वागत किया। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in