CWC 2023: पाक के हाथ में आज 3 टीमों की किस्मत, न्यूजीलैंड से हारी तो ये टीमें होंगी सेमीफाइनल से बाहर

NZ Vs PAK: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज डबल धमाल दिखेगा। आज 2 बेहद रोमांचक मुकाबले होंगे। पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का है, दोनों टीमों के लिए मैच जितना बेहद जरूरी है।
Pakistan VS Newzeland
Pakistan VS NewzelandSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का मैच है। दोनों टीमों के लिए मैच जितना बेहद जरूरी है। मैच बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा। अगर,आज पाकिस्तान टीम हारती है तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। न्यूजीलैंड हारती है तो सेमीफाइनल की राह, उसके लिए भी मुश्किल हो जाएगी।

पाक लगातार 4 और न्यूजीलैंड 3 मैच हार चुकी

दोनों टीमों ने 7-7 मैच खेले हैं। एक ओर न्यूजीलैंड टीम सात में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। पाकिस्तान टीम 7 में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ 6वें स्थान पर है। दोनों टीमों की शुरुआत शानदार थी, लेकिन उसके बाद लय बरकरार नहीं रख पाए थे। पाकिस्तान को लगातार चार मैचों में हार मिली, वहीं न्यूजीलैंड लगातार तीन मैच हारी।

पाक की हार के साथ 3 टीमें बाहर होंगी

आज पाकिस्तान टीम हार जाती है, तो उसके साथ इंग्लैंड, नीदरलैंड और श्रीलंका भी सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगी। यानी आज इन टीमों की किस्मत पाकिस्तान के हाथों में है। मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। अगर, मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतुष्ट करना पड़ेगा।

टूर्नामेंट में दोनों टीमों के टॉप खिलाड़ी

न्यूजीलैंड से टूर्नामेंट में रचिन रवींद्र कमाल की फॉर्म में दिख रहे। अब तक 7 मैचों में 415 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। ऐसे में आज फिर टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। मिचेल सैंटनर शानदार गेंदबाजी कर रहे। सैंटनर 7 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। वहीं, पाकिस्तान से मो. रिजवान रन बना रहे हैं। रिजवान एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 359 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी कहर बरपा रहे। अब तक 16 विकेट लिए चुके हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.