
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। पूरी दुनिया वर्ल्ड कप के रंग में रंगी है। करोड़ों लोग खेल देख रहे और इन्हें पता है कि क्रिकेट में सब कुछ मुमकिन है। यह बात पुरानी और प्रासंगिक भी है। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में फूड डिलीवरी का काम करने वाला एक युवक बड़ा उलटफेर कर दिया है। इस खिलाड़ी का नाम पॉल वैन मीकेरेन है। यह नीदरलैंड टीम से खेलते हैं। मंगलवार को नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप का दूसरा बड़ा उलटफेर किया। इसने साउथ अफ्रीका को हराया। इसका श्रेय पॉल वैन मीकेरेन को जाता है, जिन्होंने 9 ओवर में 2 विकेट चटकाए। पॉल ने एडेन मार्करम को 1 रन और मार्को जैनसन को 9 रनों पर आउट कर दिया। यह गेंदबाज पहले उबर ईट्स में फूड डिलीवरी करता था।
पहले भी कई रिकॉर्ड बना चुके हैं पॉल
पॉल ने नवंबर 2020 में बताया था कि कोरोना काल में आजीविका के लिए उबर ईट्स में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते थे। वह यूके की नागरिकता हासिल करने के बाद इंग्लैंड के लिए खेलने का लक्ष्य रख रहे थे। वैसे यह पहली बार नहीं है, जब पॉल ने बड़ा कारनामा किया हो। पहले भी कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज कर चुके हैं।
पॉल वैन मीकेरेन कौन हैं ?
पॉल एड्रियान वैन मीकेरेन डच क्रिकेटर हैं। यह ग्लॉस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेले हैं। इन्होंने घरेलू स्तर पर इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में समरसेट और डरहम के लिए और टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के लिए खेल रखा है। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्य तेज गेंदबाज हैं।
2016 वर्ल्ड कप में 11 रन देकर 4 विकेट झटके थे
वैन मीकेरेन ने 20 अप्रैल 2013 को केन्या के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था। एक महीने बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने हाशिम अमला का विकेट गिराया था। 2016 वर्ल्ड कप 20 के पहले दौर में आईसीसी के पूर्ण सदस्य आयरलैंड के खिलाफ 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जो टी-20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
11वें नंबर पर बल्लेबाजी का रिकॉर्ड
वैन मीकेरेन को जनवरी 2017 में इनॉग्रल डेजर्ट टी-20 चैलेंज के लिए नीदरलैंड टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने हांगकांग के खिलाफ 11 गेंदों पर 18 रन बनाकर टी-20 इंटरनेशनल में 11वें नंबर के बल्लेबाज के सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा था। यह टी-20 में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी कर कई छक्के लगाने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in