
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम पहुंची है। चौथे स्थान पर करीब-करीब न्यूजीलैंड ने कब्जा कर लिया है। हालांकि, पाकिस्तान और अफगानिस्तान रेस में हैं, लेकिन उम्मीदें न के बराबर हैं। यानी टीम इंडिया फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेल सकती है। यह मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े में होगा। मैच के जहां समीकरण लगभग बन चुके हैं। सबसे बड़ा खतरा न्यूजीलैंड फिर से टीम इंडिया के सामने होगा।
इन आंकड़ों से बढ़ रही चिंता
2019 की हार का जख्म फैंस के दिलों में फिर से चिंता और तनाव पैदा कर रहा है। उसका कारण सिर्फ डर नहीं, बल्कि वो आंकड़े हैं जब-जब भारत और न्यूजीलैंड का आईसीसी नॉकआउट में आमना-सामना हुआ है। टीम इंडिया कभी भी न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में नहीं हरा सकी है। इस बार टीम इंडिया सभी मैच जीत रही है। उम्मीद है आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड को भी हराकर टीम अजेय सेमीफाइनल में उतरेगी।
कब-कब ICC नॉकआउट में भारत और न्यूजीलैंड का सामना?
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीन बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में भिड़ी हैं। हर बार न्यूजीलैंड को जीत मिली है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2000- फाइनल में भारत को 4 विकेट से हराया था
2019 वर्ल्ड कप-सेमीफाइनल में भारत को 18 रनों से हराया था।
2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप- फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया था।
20 साल बाद इस वर्ल्ड कप में जीता भारत
हालांकि, इस वर्ल्ड कप के लीग मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया। धर्मशाला में खेले गए मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से जीता। वर्ल्ड कप में 20 साल बाद भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in