CWC 2023: क्या... भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल होगा ? ये 3 समीकरण बना रहे संयोग

IND Vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 के अपने आठवें मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया इसके साथ टीम ने पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बादशाहत कायम कर ली।
India vs Pak
India vs PakSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 के अपने आठवें मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया इसके साथ टीम ने पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बादशाहत कायम कर ली। वहीं, भारत और साउथ अफ्रीका दो ऐसी टीमें हैं, जो सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। अब पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल के बचे दो स्थानों के लिए जंग है। इसी बीच अटकलें लगने लगी हैं कि भारत और पाकिस्तान में सेमीफाइनल हो सकता है।

भारत और चौथी टीम से खेलना है सेमीफाइनल

बता दें भारत और पाकिस्तान के सेमीफाइनल के लिए तीन प्रमुख समीकरण हैं। अब टीम इंडिया पहले स्थान पर है तो उसको पॉइंट्स टेबल की चौथी टीम से सेमीफाइनल में भिड़ना होगा। ऐसे में चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा आसार न्यूजीलैंड, पाकिस्तान या फिर अफगानिस्तान में से किसी के रहने के हैं। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इन दो टीमों से निपटना होगा।

अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और पाक के मैच बाकी

अफगानिस्तान के दो मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से बचे हैं। पाकिस्तान को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी-आखिरी मैच खेलने हैं। अफगानिस्तान बचे दो में से एक भी मैच जीती, साथ ही न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने भी आखिरी मैच जीते तो तीन टीमें 5-5 जीत यानी 10-10 अंक पर आ जाएंगी।

नेट रनरेट से चुना जाएगी सेमीफाइनल टीम

इस केस में नेट रनरेट काम आएगा। ऑस्ट्रेलिया ने 7 में से पांच मैच जीते हैं। दो मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश से बचे हैं। कंगारू टीम एक मैच भी जीती तो सेमीफाइनल में आ जाएगी। अगर, ऑस्ट्रेलिया दोनों मैच हारी तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हर हाल में अपने आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.