CSK vs RCB: 19वें ओवर में दिखा मैच का असल रोमांच, CSK के इस खिलाड़ी ने RCB को दी मात

IPL 2024 CSK vs RCB : न्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हराया। मैच का असल रोमांच 19वें ओवर में देखने को मिला।
बल्लेबाजी करते सीएसके के खिलाड़ी।
बल्लेबाजी करते सीएसके के खिलाड़ी। @IPL एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हराया। मैच का असल रोमांच 19वें ओवर में देखने को मिला। सीएसके के शिवम दुबे ने जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 19वें ओवर में छक्का और चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई। सीएसके को आखिरी 12 गेंदों पर 10 रन चाहिए थे। शिवम ने मुकाबले में 28 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली।

शिवम ने 28 गेंदों पर बनाए नाबाद 34 रन

दरअसल, लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK के लिए नंबर 5 पर बैटिंग करने शिवम आए। उन्होंने 28 गेंदें खेलकर नाबाद 34 रन बनाए। उनकी पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल है। दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा थे, जिन्होंने 17 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए। जडेजा ने एक छक्का जड़ा।

शिवम दुबे ने चौका लगाकर दिलाई जीत

CSK को आखिरी 12 गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी। 19वां ओवर अल्जारी जोसेफ करने आए। रवींद्र जडेजा के पास स्ट्राइक थी। जडेजा ने पहली गेंद पर सिंगल लिया। शिवम दुबे को स्ट्राइक मिली। दूसरी गेंद वाइड रही। इसकी अगली गेंद डॉट रही। दुबे ने तीसरी गेंद पर छक्का लगाया। फिर सीएसको को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे। उन्होंने चौथी गेंद पर चौका लगाकर टीम को मैच जीता दिया।

IPL 2024 का पहला मैच हारी RCB

इस सीजन के पहले मुकाबले RCB ने पहले बैटिंग कर 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए। CSK ने 18.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। रचिन रवींद्र ने 15 गेंदों पर 37 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रचिन ने 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए। डेरिल मिशेल ने 22 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 27 रन बनाए।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in